गुरुवार, 14 नवंबर 2019

यूपी सड़क हादसे में आठ लोग गंभीर

प्रतापगढ़! लालगंज थाना क्षेत्र के जलेसरगंज से रामपुर  बावली जाने वाली बाईपास रोड पर मोठिन गांव के समीप दो वाहनों में हुआ भीषण टक्कर। जिसमें कि 8 लोग हुए गंभीर रूप से घायल। आपको बता दें कि बी टी सी फाइनल सेमेस्टर का पेपर देने जा रही 6 छात्राओं का मोठिन गांव के समीप बोलेरो और दिल्ली से आ रही रोडवेज बस के बीच आपस में बहुत अधिक तेज भीषण टक्कर हुई। जिसमें बोलेरो पूरी तरीके से पिचक गई। बोलेरो के अंदर बैठे 6 छात्राओं व ड्राइवर समेत, कई गंभीर रूप से घायल और बिलोरो में बैठे 6 छात्राएं और 1 छात्रा व 1ड्राइवर और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी आसपास के लोगों तक पहुंची तो आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया लेकिन एंबुलेंस समय पर ना आने से छात्राओं की हालत काफी गंभीर हो।ती जा रही थी हालत को देखते हुए ग्रामीणों ने प्राइवेट साधन करके घायलों को लालगंज से पहुंचाया, जहां 2 छात्रों की की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने पिछले आधे घंटे से एंबुलेंस व में लालगंज थाने में इसकी खबर दे दी! लेकिन इसकी पुष्टि करने के लिए अभी तक ना कोई पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...