रविवार, 24 नवंबर 2019

यूपी पुलिस में बने, 299 सब इंस्पेक्टर

मुरादाबाद। 299 सब इंस्पेक्टर रविवार को पासिंग आउट परेड के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बन जाएंगे। डा. बीआर अंबेडकर पुलिस अकादमी का मैदान दीक्षांत समारोह के लिए सजाया लिया गया है। परेड की सलामी सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ लेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आने से सुरक्षा के बड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
शनिवार सुबह से ही अकादमी के अधिकारियों के अलावा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी परेड मैदान पर तैयारियों जुटे रहे। मैदान में एक तरफ परेड का रिहर्सल चल रहा था तो दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद की जा रही थी। पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण लेने 302 प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टरों ने भाग लिया था। आउट डोर और इंडोर की परीक्षाओं में 299 में प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर उत्तीर्ण हुए। इनमें तीन प्रशिक्षु अनुत्तीर्ण हो गए हैं। जिन्हें अतिरिक्त समय दिया गया है। बारह- बारह इंडोर और आउट डोर के मेडल व प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। इसके अलावा एक एक – इंडोर व आउटर के बेस्ट कैडेट और एक मेडल आउट डोर इंडोर में शानदार प्रदर्शन करने वाले सर्वांग सर्वोत्तम कैडर को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा प्रदान किया जाएगा। कार्यक्रम में अकादमी के एडीजी राजीव कृष्ण, आईजी, डीएम, एसएसपी समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।


एक घंटा अकादमी में रहेंगे मुख्यमंत्री
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ विशेष विमान से सुबह साढ़े नौ बजे भदासना हवाई पट्टी पर पहुंचेंगे। यहां से कार द्वारा सीधे पुलिस अकादमी में आएंगे। कार्यक्रम में दस बजे से ग्यारह बजे तक वह प्रशिक्षुओं के बीच मौजूद रहेंगे। साढ़े ग्यारह बजे वापस लखनऊ विशेष विमान चले जाएंगे।


कार्यक्रम में पहुंचने वालों के लिए तीन गेट, दो पार्किंग
एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने आने वाले वीआईपी, जनप्रतिनिधि और उपनिरीक्षक के अभिभावकों के लिए तीन गेट बनाए गए हैं। कांठ रोड वाले गेट से वीआईपी एंट्री रहेगी। आफीसर्स मैस गेट से उप निरीक्षकों के अभिभावक व पत्रकारों को प्रवेश दिया जाएगा, जबकि प्रशासनिक भवन वाले गेट से जनप्रतिनिधियों के लिए एंट्री रखी गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...