बुधवार, 20 नवंबर 2019

'यूपी-पुलिस' की नाक के नीचे 'अतिक्रमण'

फजलगंज थाने की नाक के नीचे चल रही है अतिक्रमण की बाजारे


थाना प्रभारी की आवा भगत कर दुकानदारों के हौसले बुलंद
पैदल राहगीर अति व्यस्त सड़क पर चलने के लिए मजबूर सड़क पर चलने के लिए मजबूर


कानपुर। व्यवसाय की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण बन चुके फजलगंज थाने की नाक के नीचे, फुटपाथो पर भी अवैध कब्जों की चर्चा का विषय बना हुआ है। आलम यह है कि स्थानीय दुकानदारों ने समूचे के समूचे फुटपाथ पर अपनी दुकानें सजा रखी है। जिससे पैदल चलने वाले राहगीरों को जीटी रोड जैसी व्यस्त सड़क पर जान जोखिम में डाल कर  गुजरना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो समूचा का समूचा थाने का स्टाफ यहीं पर चाय,पकौड़े आदि मुफ्त में खाता-पीता है। जिससे दुकानदार के हौसले बुलंद हैं। अभी पूर्व में ही प्रकाश-पर्व के जुलूस के दौरान सिख-समुदाय ने कब्जों पर जमकर विरोध किया था। इसके बावजूद भी थाना प्रभारी अनुराग मिश्रा ने इस मामले को नजर अंदाज कर दिया। जबकि सुरक्षा की दृष्टि से आने के ही चर्चित मस्जिद आस-पास मन्दिर भी हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-339, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शुक्रवार, नवंबर 22, 2024 3. शक-1945, कार्तिक, कृष्ण-पक्ष...