सोमवार, 11 नवंबर 2019

यूपी कैबिनेट ने किए 13 प्रस्ताव पास

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा आज कैबिनेट में 13 मुद्दों पर लगाई मुहर। जनता की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए योगी आदित्यनाथ के द्वारा 13 विशेष मामलों को सूचीबद्ध कर प्रस्तावित किया। यूपी कैबिनेट की बैठक में 13 बिंदुओं पर लगी मुहर। यूपी नगर पालिका नियमावली 2019 प्रख्यापित किए जाने का प्रस्ताव पास। यूपी नगर निगम अधिनियम 172 में नगर निगम सीमा में भूमि और सम्पत्ति पर टैक्स सम्बधी प्रस्ताव पास। 765 केवी जीआईएस मेरठ,रामपुर,संभल, सिंभाउली उपकेंद्र को लेकर प्रस्ताव पास। पश्चिम यूपी के सभी जिलों को मिलेगा नए उपकेंद्रों को लाभ। सरकारी सेवक भर्ती के मापदंड को लेकर प्रस्ताव पास।अम्बेडकर विशेष रोजगार योजना की गाइड लाइन्स योजना में बदलाव सम्बन्धी प्रस्ताव पास। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर रोजगार प्रोतसाहन योजना होगा नाम स्टाम्प वेंडर भी अब ई स्टाम्प की बिक्री कर सकेंगे। मदरसा आधुनिकरण योजना के सम्बंध में प्रस्ताव पास, 7442 मदरसों को योजना में शामिल किया गया है।5211 स्नातक 15214 परास्नातक शिक्षको को मिलेगा लाभ। 14 सितम्बर 2019 को सीएम के घोषित अलीगढ़ विवि को लेकर प्रस्ताव पास। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को 2157 करोड़ राज्य सरकार ने दिया। 7000 करोड़ बैंक से लिया गया, एप्को इंफ्राटेक को 2। पैकेज,तीसरा बिल्ड कॉम, चौथा गावर को लेकर प्रस्ताव पास। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे को लेकर 3024 करोड़ के पैकेज से जुड़ा प्रस्ताव पास। कुशीनगर में इंटीग्रेटेड बुद्ध सर्किट को लेकर प्रस्ताव पास,बुद्ध प्रतिमा, हॉस्पिटल।मेडिटेशन सेंटर, तालाब, बौद्ध विहार आदि बनेगा,पर्यटन विभाग स्वयं बुद्धिस्ट सर्किट को विकसित किया जाएगा।नगर निगम गोरखपुर में कार्यालय को लेकर प्रस्ताव पास।गोरखपुर गेस्ट हाउस के सामने ही बनेगा कार्यालय। सीएम योगी ने सर्वोच्च न्यायालय के अयोध्या फैसले को लेकर सबको बधाई दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...