रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली! मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जिले की तहसील महराजगंज मुख्यालय के महराजगंज बछंरावा रोड पर ग्राम सभा सालेथू स्थित बने स्टेडियम के प्रांगण में कुल 111 (जोड़ों) को, जिसमें 108 हिंदू तथा 3 मुस्लिम जोड़ों को दांपत्य जीवन में बांधा गया। इस दौरान सरकार की तरफ से दिए जाने वाले उपहार भेंट करने के साथ ही नव वर वधुओं को आशीर्वाद देकर विदा किया गया। आपको बता दें कि, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 108 हिंदू और 3 मुस्लिम जोड़ों की शादियां पूरे विधि-विधान के साथ धूमधाम से संपन्न कराई गई। इस दौरान विधायक रामनरेश रावत ने कहा कि, भाजपा सरकार द्वारा सभी वर्गों के विकास के लिए अधिक से अधिक प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके लिए सरकार बधाई की पात्र है।
वहीं इस मौके पर मौजूद क्षेत्रीय विधायक रामनरेश रावत की पत्नी सरोज रावत और समाज कल्याण विभाग द्वारा सभी जोड़ों को दान-दहेज का सामान, गर्म कपडे़ व अन्य सामान सहित आशीर्वाद देकर विदा किया गया। एसडीएम विनय कुमार सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार सिंह, नायब तहसीलदार रामकिशोर वर्मा, ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सरदार फत्ते सिंह, भाजपा महिला मंडल मोर्चा जिला मंत्री सुधा अवस्थी, सलेथू ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश साहू, महराजगंज कोतवाली प्रभारी लाल चन्द्र सरोज, एसो शिवगढ़ आजीत विद्यार्थी, बछरावां थाना इंचार्ज पंकज त्रिपाठी सहित सैकड़ों जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत दांपत्य सूत्र बंधन में बंधे सभी जोड़ों को आशीर्वाद देकर विदा किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में वर-वधू को पुत्तन सिंह, माताफेर सिंह, दिनेश पासी, संत कुमार चौधरी, रविराज सिंह, गंगासागर पांडे, महराजगंज के नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डॉ राजेश कुमार, वरिष्ठ लिपिक रामचन्द्र, जमुना प्रसाद, बछंरावा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार बागी, वरिष्ठ लिपिक बछंरावा, अतरेहटा प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक यादव, ग्राम विकास अधिकारी नाहिद अनवर, एडीओ पंचायत प्रकाश बाबू शुक्ला, ग्राम विकास अधिकारी शिखर शुक्ला, धर्मेन्द्र देव सिंह आदि ने वर वधु को आशीर्वाद प्रदान कर विदा किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.