"मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का समारोह हुआ आयोजित"
अविनाश श्रीवास्तव
गाजियाबाद! लोनी नगर पालिका द्वारा कारंवा बैंकट हाल मे मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत निकाय स्तरीय विवाह समारोह आयोजन किया गया! जिसमे 24 जोडों का सामूहिक विवाह कराया गया। इस अवसर पर लोनी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रंजीता धामा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार के दुारा आम जनमानस के लिये विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही है। उसी प्रकार सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के दुारा मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना चलायी जा रही है! जिसमे गरीब परिवारों के लिये जो कि अपने बच्चों की शादी कर पाने मे असमर्थ है! वो लोग नगर पालिका के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराकर, फिर एक नियत तारीख जारी की जाती है! जिसमे सभी आवेदकों का सामुहिक विवाह कराया जाता है। इस योजना के अंतर्गत बेटी के खाते मे 35000/रूपये नगद कन्यादान के रूप मे व 10000 रूपये का सामान, 6000 रूपये शादी के खर्च के तौर पर मिलते हैं। इस अवसर पर रंजीता धामा ने सभी वैवाहिक जोडों को आशीर्वाद देते हुये, उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की।
रंजीता धामा ने कहा कि आज हमारी सरकार के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग के लोग समान रूप से उठा रहे है! सरकार किसी भी वर्ग या समाज के लिये कार्य ना करके "सबका साथ-सबका विश्वास" के नारे के साथ आगे बढ रही है। हर जाति, धर्म-पंथ के लोग सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे है।
आज समाज के अंतिम छोर पर खडे गरीब परिवार तक सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है! हमारी सरकार के कामयाब होने व दूरदर्शी सोच का नतीजा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के अवसर पर लोनी नगर पालिका अध्यक्ष रंजीता धामा ने एक नयी पहल करते हुये,सभी वैवाहिक जोडों को एक शपथ दिलाते हुये कहा कि वो कभी भी भ्रूणहत्या नही करेंगे, ना ही किसी को करने देंगे! ऐसा करने से इस धरती पर मानवता बढेगी तथा जो बेटियाँ पैदा होने से पहले ही कोख मे मार दी जाती है! उन्हे भी ये सुन्दर दुनिया देखने का मौका मिलेगा तथा भारत देश मे तेजी से घट रही बेटियों के अनुपात को बढाने मे इससे मदद मिलेगी! देश मे पुरूष व महिला लिंगानुपात मे जो गिरावट बढती जा रही है तथा बेटियां जो गर्भ मे ही मार दी जाती है! वो भी इस दुनिया मे जन्म ले पायेंगी।
इस अवसर पर लोनी नगरपालिका अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, कल्याण विभाग के अधिकारीगण, सीओ लोनी राजकुमार पाण्डेय, समस्त सभासदगण नगरपालिका, अधिशासी अभियंता पंकज गुप्ता, तप्सी बाबू, धर्मेन्द्र त्यागी, सहित सैकड़ों की संख्या मे वैवाहिक जौडों के परिवारीगण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.