मंगलवार, 26 नवंबर 2019

'वृद्धों' के लिए यूपी पुलिस की 'नेक' पहल

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश यूपी 100 की वर्तमान सेवाओं को आगे बढ़ाते हुए 112 के रूप में अपनी गुणात्मक सुधार कर रही है जिसमें वरिष्ठ नागरिकों की सहायता हेतु सवेरा अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के लिए प्रत्येक थानों से एक उपनिरीक्षक एवं एक सिसीटीएनएस कर्मी को प्रशिक्षण दिया गया है। जनपद गाजीपुर में अभियान 20 नवंबर से चलाया जा रहा है, अभी तक इस अभियान के तहत 4322 वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण किया जा चुका है। इस अभियान से जुड़ने के लिए वयोवृद्ध को अपना मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कराना होगा, मोबाइल रजिस्टर्ड होने के बाद उनकी ओर से एक कॉल करते ही कुछ ही पलों में घर बैठे ही मदद के लिए पुलिस उपलब्ध हो जाएगी। प्रदेश पुलिस की ओर से सवेरा अभियान जिन लोगों की उम्र 60 वर्ष हो चुकी है उनकी मदद सुरक्षा सहयोग के लिए शुरू किया गया है। अभी तक सुनने में आता है कि स्वजनों द्वारा घर के अंदर वयोवृद्ध का उत्पीड़न, मारने पीटने के साथ ही उनकी चल व अचल संपत्तियों को जबरन कब्जे में ले लिया जाता है, सगे संबंधियों और पास पड़ोस के लोगों के द्वारा भी उनके साथ अत्याचार किया जाता है, ऐसे लोगों के लिए सवेरा अभियान एक नई उम्मीद की किरण बंद कर आएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश की ओर से वयोवृद्धों को चार विकल्प दिए गए हैं जिसमें प्रथम विकल्प में वह घर बैठे ही अपने मोबाइल से 112 नंबर पर फोन कर अपना पूरा ब्यौरा दर्ज करा सकते हैं, दूसरे विकल्प में अगर वह ऑनलाइन सुविधा चाहते हैं तो उसके लिए उन्हें अपने एंड्राइड मोबाइल फोन पर यूपी कॉप एप अपलोड करना होगा यूपी का ऐप अपलोड होने के बाद जब उसे खोलेंगे तो उस पर सीनियर सिटीजन सर्विसेज पर जाकर अपने मोबाइल को रजिस्टर्ड कराना होगा, तीसरे विकल्प के रूप में संबंधित थाने के दरोगा या सिपाही उनके घर पहुंचेंगे और वयोवृद्धों का मोबाइल नंबर साथ में लिए टेबलेट से दर्ज करने के साथ ही पूरा विवरण भी अपलोड कर लेंगे, चौथे विकल्प के रूप में सभी स्थानों पर कैंप लगाकर क्षेत्र के वयोवृद्ध दो का मोबाइल नंबर के साथ ही पूरा विवरण पुलिसकर्मी दर्ज कर उसे ऑनलाइन फीडिंग करेंगे। 'सवेरा' अभियान से जुड़े जिन सीनियर सिटीजनों का मोबाइल नंबर दर्ज हुआ है, उसे पुलिस के सहयोग के लिए सिर्फ डायल 112 पर कहीं से भी कॉल करना होगा। फोन करने के बाद उन्हें कुछ बताने की जरूरत नहीं होगी, उनका नंबर जाते ही लखनऊ समेत अन्य मुख्यालयों पर बने कंट्रोल रूम के कंप्यूटर स्क्रीन पर उक्त वयोवृद्ध का पूरा विवरण सामने आ जाएगा। वह कहां के हैं, उनके परिवार में कौन-कौन हैं, वह अकेले हैं या परिवार के साथ हैं, सब कुछ पुलिस को जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। फोन के करने के कुछ ही मिनट बाद उनके सहयोग के लिए पुलिस पहुंच जाएगी। पुलिस अधीक्षक अरविन्द चतुर्वेदी के निर्देशानुसार सवेरा अभियान के तहत अभी तक 4322 लोगों का पंजीकरण किया जा चुका है एवं आगे भी किया जा रहा है। भविष्य में स्थानों पर कैंप लगाकर भी पंजीकरण की कार्रवाई की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...