रजनीकांत अवस्थी
रायबरेली! विद्युत विभाग की महत्वाकांक्षी आसान किस्त योजना के तहत एसडीओ शशांक गुप्ता व विद्युत उपकेंद्र शिवगढ़ के अवर अभियंता अजय कुमार सिंह की मौजूदगी में पंचायत भवन बैंती में पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आए कुल 32 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। शिविर के माध्यम से योजना से लाभान्वित 32 में से करीब एक दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं ने काउंटर पर जाकर विद्युत बिल जमा किया। एसडीओ शशांक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की ये महत्वाकांक्षी योजना बीते 11 नवम्बर 2019 से चल रही है जो आगामी 31 दिसम्बर 2019 तक चलेगी। इस योजना का लाभ सिर्फ 4 किलो वाट तक के विद्युत भार वाले उपभोक्ताओं को मिलेगा। इस योजना में 31 अक्टूबर 2019 तक के बकाए की मूल धनराशि को किस्तों में जमा करने की सुविधा है। वहीं अवर अभियंता अजय कुमार सिंह जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण के समय उपभोक्ताओं को अपनी बकाया मूल धनराशि का 5 प्रतिशत अथवा न्यूनतम 1500 रुपए के साथ माह का वर्तमान बिल जमा करना होगा। पंजीकरण के पश्चात ग्रामीण अंचल में अधिकतम 24 किस्तों में बकाया मूल धनराशि जमा करने की सुविधा होगी। मासिक किस्त की न्यूनतम धनराशि 1500 रुपए होगी। प्रत्येक मासिक किस्त के साथ उस माह का बिल भी जमा करना अनिवार्य होगा।
यदि किन्ही कारणों वश उपभोक्ता एक मासिक किस्त एवं वर्तमान माह का बिल नहीं जमा कर पाता है तो उसे आगामी माह में दो किस्तें एवं दो माह का बिल अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। लगातार दो मासिक किस्त एवं 2 माह का बिल ना जमा करने पर उपभोक्ता का पंजीकरण निरस्त हो जाएगा। उपभोक्ता द्वारा सभी मासिक किस्तों एवं उसके साथ वर्तमान सभी मासिक बिल जमा करने के पश्चात उसके 31 अक्टूबर 2019 तक के बकाए पर लगा सर सर चार्ज पूर्ण रूप से समाप्त कर दिया जाएगा। वहीं जिन उपभोक्ताओं का पंजीकरण निरस्त होगा उन्हें सरचार्ज माफी की सुविधा नहीं प्राप्त होगी। इस अवसर पर विद्युत विभाग से विनीत कुमार,आशीष शुक्ला, मोहन श्रीवास्तव, ग्राम प्रधान जानकी शरण जायसवाल सहित लोग मौजूद रहे।
सोमवार, 25 नवंबर 2019
विश्वास बढ़ा रही, किस्त भुगतान योजना
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला
'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला इकबाल अंसारी नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.