बुधवार, 6 नवंबर 2019

विभाग सूर्य के प्रकाश से कर रहा मुकाबला

राजू सिंह


कौशांबी। जिस विद्युत बिल के उपयोग के लिए भारी भरकम बिल देने वाला विद्युत विभाग या स्थानीय निकाय द्वारा सरकार को क्षति पहुंचा रही है। जबकि यही लोग से किसान और दबे कुचले लोगो को भारी भरकम बिल देने की शिकायत आम है। और अब सराय अकिल क्षेत्र के कटरा चौराहा से दिन में विद्युत हाई लाईट चालू रखने की खबर आ रही है। इसी मद में अंधा हो चुका उत्तर प्रदेश का बिजली विभाग पूरी दुनिया को ऊंजाला देने वाले सूर्य को दिन में रोशनी देने की हिमाकत कर रहा है। अब इससे जनता को कितना फायदा मिलता है यह तो विद्युत विभाग या फिर जनता जानती है लेकिन इतना तय है कि बेवजह बिजली फूंकने पर बिल जरूर बढ़ेगा। गौरतलब है कि सराय अकिल क्षेत्र के कटरा चौराहा में हाई लाइट लगवाई गई है। जिससे रात के अंधेरे में राहगीरों को रौशनी मिल सके। लेकिन जब दिन में सूर्य रौशनी बिखेर रहा हो तो ऐसे में हाई लाइट जलाने का औचित्य क्या है। वैसे भी बिजली की मार झेल रहे प्रदेश में किसानो से बिजली बिल की उगाही जमकर की जाती है लेकिन सरकार से मुफ्त में मिल रही बिजली का ऐसा दुरूपयोग सहज ही देखा जा सकता है।
कौन है जिम्मेदार
चौराहो में लगी हाई लाइट को दिन जलते देखना आमबात है।  लाइट की देखरेख स्थानीय निकाय करती है।  सराय अकिल क्षेत्र  कटरा चौराहा की हाई लाइट  जिम्मेदारी किस निकाय को सौंपी गई है। इस संबंध  जानकारी नहीं मिल सकी है। लिहाजा जेई शंकरलाल से फोन पर बात करने से पता चला कि इस प्रकार की बिजली व्यवस्था स्थानीय निकाय को दिया जाता है। जिसका विद्युत बिल नही लगता। लेकिन इस प्रकार विद्युत का दुरुपयोग सरकार के राजस्व को क्षति पहुंचाती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...