शनिवार, 23 नवंबर 2019

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

अरविंद सिसौदिया
सहारनपुर। ब्राइट होम पब्लिक स्कूल नानौता व ब्राइट होम इंटरनेशल स्कूल तीतरों की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। जिसमें अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथी नगर चैयरमैन पति सरफराज अख्तर ने मैडल व 11 हजार रूपए की धनराशि देकर संयुक्त रूप से सम्मानित किया। तो वहीं प्रधानाचार्य मौ. अहमद खान ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए सभी को बधाई दी। नगर के ब्राइट होम पब्लिक स्कूल में प्रतियोगिता के समापन अवसर पर जूनियर बालिका वर्ग 100 मीटर में रेड हाउस की आयुषी, 200 मीटर दौड में ग्रीन हाउस की वंशिका चैधरी ने स्वर्ण पदक, जूनियर बालक वर्ग मंे यैलो हाउस के शाहिन व 200 मीटर में यैलो हाउस के सुहैल पंवार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग में रेड हाउस के अहद, 200 मीटर में रेड हाउस में उद्देश्य ने स्वर्ण, 400 मीटर दौड में वासुदेव, 800 मीटर मे अबुजर, बालिका 100 व 200 मीटर में सोनल ने स्वर्ण पदक, 400 मीटर में वृतिका ने, लांगजंप सीनियर वर्ग मंे अमन ने, वृतिका स्वर्ण, डिस्क थ्रो में सुजैल शर्मा, विलेय जेहरा, ने स्वर्ण पदक, शार्टपुट सीनियर बालक वर्ग में मेहराज अली ने, विलेय जेहरा, जैवलिन थ्रो में सूर्या ने जेहरा ने, बैडमिंटन में काशिफा ने स्वर्ण, खो-खो में यैलो हाउस व बालिका वर्ग में ब्लू हाउस ने अपने नाम किया। तीतरो स्कूल की बालिका बैडमिंटन वर्ग में आदया खान ने व बालक वर्ग में कृष्ण सैनी ने जीता। इस दौरान प्रधानाचार्य मौ. अहमद खान, प्रबंधक मुमताज खान, अंकुर चैधरी, माज सिद्दकी, शाहअब्बास जैदी, विश्वजीत राणा, श्रीपाल सिंह, प्रदीप धीमान, गौरव भार्गव, ममता पुंडीर, अजमत फातिमा, शालू पाटिल, मंशाउर्रहमान, अलिजा, स्मृति अरोडा आदि उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब

कथा के आयोजन में उमड़ा भक्तों का जन-सैलाब  रामबाबू केसरवानी  कौशाम्बी। नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन में भक्तो...