उप मुख्यमंत्री ने शोक संतृप्त परिवारों से भेंट कर व्यक्त की शोक संवेदना
प्रयागराज। उप मुख्यमंत्री उप्र श्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनपद प्रयागराज के भ्रमण कार्यक्रम में सर्वप्रथम गणेश केसरवानी के कीटगंज स्थित आवास पर गये और विगत दिनों हुई उनकी मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने के साथ ही शोक संतृप्त परिवार को सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम आपके परिवार के साथ है। इसके उपरांत मा0 उप मुख्यमंत्री जी वहां से चलकर पूर्व जिलाध्यक्ष जनार्दन मिश्रा जी के आवास पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की एवं उनके परिवार के लोगो से मुलाकात और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी!
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शान्ति एवं सद्भाव व्यवस्था के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बैठक 09 नवम्बर को
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रयागराज शिव प्रकाश तिवारी ने बताया है कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अयोध्या प्रकरण पर निर्णय के परिप्रेक्ष्य में समाज में शान्ति एवं सद्भाव बनाये रखने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक दिनांक 09 नवम्बर, 2019 को अपरान्ह 01ः00 बजे मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिक संस्थान (एम0एन0आई0टी0), तेलियरगंज, प्रयागराज के सभागार में आयोजित की गयी है। बैठक में प्रत्येक मदरसे के प्रबन्धक/प्रधानाचार्य को प्रतिभाग करना अनिवार्य है।
मुख्यमंत्री ''कृषक उपहार योजना'' के अन्तर्गत दिए जाने वाले उपहारों के लिए ड्रा का आयोजन 14 नवम्बर को
संभागीय उप निदेशक(प्रशा0/विप0) प्रयागराज दिलीप कुमार त्रिगुणायत ने बताया है कि मा0 आयुक्त महोदय द्वारा नामित अपर आयुक्त (प्रशासन) प्रयागराज मण्डल की अध्यक्षता में प्रयागराज सम्भाग के सभी कृषक भाइयों को सूचित किया जाता है कि मुख्यमंत्री ''कृषक उपहार योजना'' के अन्तर्गत दिए जाने वाले उपहारों के लिए सम्भाग स्तर पर त्रैमासिक एवं छमाही बम्पर ड्रा दिनांक 14 नवम्बर, 2019 को मध्यान्ह 12ः00 बजे मण्डी समिति, मुण्डेरा के नवीन मण्डी स्थल प्रयागराज में आयोजित होगा। यह ड्रा त्रैमास-अप्रैल, 2019 से जून, 2019 तक तथा त्रैमास-जुलाई, 2019 से सितम्बर, 2019 के लिए दो त्रैमासिक एवं एक छमाही ड्रा किया जायेगा।
बृजेश केसरवानी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.