पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र में अवैध खनन जोरो पर
किसानों की उपजाऊ भूमि से किया जा रहा अवैध खनन
राजकुमार
कौशाम्बी। पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र में इन दिनों बेखौफ हो चुके भूमाफिया नियम-कानून की धज्जिया उड़ाते हुए किसानों की उपजाऊ भूमि में किया जा रहा अवैध खनन जारी। भूमाफिया के द्वारा ग्राम जनका के सिंवार में प्रतिबंधित जेसीबी रातो-दिन गरज रही है और अवैध खनन जोरो-शोरो से किया जा रहा है।जहाँ पर किसानों की उपजाऊ खेतो से रातो-दिन मिट्टी निकालकर नजदीक स्थित व दूर-दराज स्थित भट्ठा संचालकों को धलाड्डे से सप्लाई कर लाखो रुपय आसानी से कमाने में सफल हो रहे हैं भूमाफिया। और साथ मे अवैध खनन से किसानों के खेतों की उपजाऊ मिट्टी की उर्वरता धीरे-धीरे समाप्त होती जा रही रही है जिससे क्षेत्रीय किसानों में खलबली मची हुई है।क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन से 80 प्रतिशत से अधिक किसान के उपजाऊ खेतो की मिट्टी पर भूमाफियाओं का कब्जा हो चुका है और खेतो से रातो-दिन मिट्टी निकालने से खेत की उर्वरता समाप्त होती जा रही है जिससे खेतों में तरह-तरह की तरकीब आजमाने के बावजूद अच्छी फसलों का उत्पादन नही कर पा रहे हैं किसान और किसानों के सर के ऊपर संकट के बादल मंडरा रहे हैं हालांकि अभी से सम्बंधित अधिकारियों के द्वारा किसानों के हित के लिए सतर्कता नही बरती गई तो भविष्य में किसान जो दूसरों की भूख मिटाने में सहायक होते हैं वह खुद अपना परिवार चलाने में अक्षम हो जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.