तीन किशोर बच्चों की माँ हुई आशिक के साथ फरार
पीड़ित दिव्यांग पति लगा रहा है पुलिस अधिकारियों और नेताओं के दर पर चक्कर
कौशाम्बी। मसूरियादीन पुत्र स्व आनंदीलाल निवासी वार्ड नं 2 अम्बेडकर नगर ,नगर पंचायत अझुवा ने नवागत पुलिस अधीक्षक अभिनंदन को शिकायती पत्र देकर बताया कि पीड़ित प्रार्थी मसूरियादीन और उसकी पत्नी माया सैनी क्षेत्र के सब्जी मंडी के पास दवाखाना खोलकर पीड़ित लोगों का इलाज करते थे। जहां पर आरोपी धर्मेंद्र सोनकर उर्फ धर्मा पुत्र अशर्फीलाल निवासी घड़ियाली पुर मजरा सौंराई थाना कड़ा धाम का आना जाना हुआ। कुछ समय बाद 6अक्टूबर 2019 को धर्मा माया को बहला फुसला कर कहीं भगा ले गया। जो कान का बाला, घर के जेवरात ,बैंक की चेकबुक सहित लाखों का माल लेकर अपने आशिक धंर्मेन्द्र के साथ फरार हो गयी। जिसकी शिकायत प्रार्थी मसूरियादीन ने कोतवाली सैनी में दिया तब कोतवाली पुलिस ने गुमसुदगी दर्ज कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली।
पीड़ित मसूरियादीन ने बताया कि मेरी पत्नी माया देवी ज्यादा पढ़ी लिखी नही थी। आज से 17 वर्ष पूर्व जब मेरे साथ माया का विवाह हुआ तभी से अपना और अपने परिवार का पेट काटकर मैंने उसे हाईस्कूल और इंटर करवाया, फिर कशिया ककोढा में स्थित कशिया पब्लिक स्कूल से एमएनएम का कोर्स करवाने के लिए अपना खेत भी बेंच दिया। जब लगा अब प्रार्थी की जिंदगी पटरी पर आ जायेगी तभी धर्मा और माया ने मेरे बच्चों का सहारा छीन लिया, और जब प्रार्थी अपने ससुराल मिर्जा की चक जाकर बताता है तो माया का भाई और बाप कहते है कि हमसे कोई सरोकार नही है !मेरी बड़ी बेटी 14वर्ष की है,उससे छोटा पुत्र 12 वर्ष और छोटी पुत्री 10 वर्ष की है।
जब इस संबंध में चौकी इंचार्ज पंधारी सरोज से बात की गई तो उन्होंने बताया जांच हो रही उपरोक्त आरोपी के मोबाइल सर्विसलांग में लगाया गया लेकिन दोनों के नंबर बंद जा रहे हैं, ज्योंहि दोनों का सुराग लगेगा! उचित एवं कठोर कार्रवाई की जाएगी
सन्तलाल मौर्य
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.