अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। विद्यावती मुकंदलाल महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने आरोप लगाया है कि टीचरों की कमी के कारण उनकी पढ़ाई नहीं हो पा रही है। हालांकि उन्होंने इस संबंध में सिटी मैजिस्ट्रेट को ज्ञापन भी सौंपा। इसके संबंध में छात्राओं का कहना है कि बीए प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष में राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान (प्रायोगिक), ईवीएस, इंडियन कल्चरल, अंग्रेजी और हिंदी विषय के टीचर न होने की वजह से उनकी पढ़ाई नहीं हो पा रही है। इससे 460 छात्राओं का भविष्य अंधकार में है। वहीं, सिटी मैजिस्ट्रेट ने इस समस्या पर जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान कॉलेज की प्रधानाचार्य इंद्राणी ने कहा कि टीचरों की कमी है, लेकिन इसका कारण मैनेजमेंट या वह नहीं हैं। शिक्षकों की नियुक्ति उच्च शिक्षा आयोग से होती है। वहीं आयोग को भी इस समस्या से अवगत कराया जा चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.