सोमवार, 25 नवंबर 2019

टाइगर रिजर्व के बफर जोन में कटान का कार्य

मैनपुर। उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन एरिया वन परिक्षेत्र इदागंव कक्ष क्रमांक 1210 में छोटे बडे वृक्षो को काटकर जंगल सफाई कर अवैध अतिक्रमण करने वाले दो ग्रामीणाें पर आज रविवार को वन विभाग ने फिर कार्यवाही करते हूए देवभोग न्यायालय में पेश कर उन्हे गरियाबंद जेल भेजे जाने की जानकारी मिली है,इदागांव वन परिक्षेत्र अधिकारी टी आर नरेटी ने बताया कि इदागंव वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 1210 में आरोपी गोपाल पिता राजमन गोेंड उम्र 49 वर्ष ग्राम डोहेल निवासी एंव जगोराम पिता डोमूराम जाति गोंड उम्र 45 वर्ष डोहेल निवासी द्वारा छोटे बडे वृक्षो को काटकर टाईगर रिजर्व के जंगल मे अवैध अतिक्रमण करते हूए वंहा दलहन तिलहन कुल्थी की बोआई कर रहे थे!


वन विभाग द्वारा रोका गया था लेकिन उक्त दोनो ग्रामीणों द्वारा लगातार अवैध अतिक्रमण किया जा रहा था जिस पर आज रविवार को वन परिक्षेत्र इदागंव द्वारा वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27, 29,31,38 (के) एंव 51 भा.व. अधि. 1972 की धारा 26 (क) (च) एंव 52 लोक सम्पति क्षति निवारण अधि 1984 की धारा 3 (1)ए एंव 4 के तहत कार्यवाही करते हूए देवभोग न्यायालय मे पेश किया गया और रिमांड में गरियाबंद जेल भेजा गया। वन विभाग की इस कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी इदागंव श्री टी आर नरेटी, वन रक्षक चुकेश्वर धु्रव, फलेश्वर दिवान, ऋषि कुमार धु्रव एंव वन अमला शामिल थे!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...