सोमवार, 11 नवंबर 2019

सोना-चांदी के मूल्य में भारी गिरावट दर्ज

नई दिल्ली। सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। बीते दो साल में पहली बार ऐसा समय आया है, जब सोना-चांदी की कीमतों में भारी कमी देखने को मिली है। विदेश में इन धातुओं की कमी में भारी गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बीते पिछले सप्ताह सोने की कीमत 700 रुपए लुढ़ककर 39,270 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गई थी। वहीं, चांदी की कीमत 2,450 रुपए टूट कर 45,450 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई थी। हालांकि बाजार में वैवाहिक मांग होने के बावजूद वैश्विक गिरावट इनकी कीमतों पर हावी है।


बतादें कि पिछले सप्ताह सोना हाजिर 54.85 डॉलर यानी 3.62 प्रतिशत टूटकर 1,459.05 डॉलर प्रति औंसतन पर ही थी। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 51.60 डॉलर यानी 3.41 फीसदी की गिरावट के साथ 1,459.80 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध में सुलह की उम्मीद से सोने पर दबाव बना हुआ है। इंटरनेशनल मार्केट में चांदी हाजिर भी 1.30 डॉलर यानी 7.20 प्रतिशत घटकर 16.76 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।


बीते सप्ताह में सोना स्टैंडर्ड 700 रुपए यानी 1.75 फीसदी टूटकर 39,270 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। सोना बिटुर भी कीमत में इतनी ही कमी के साथ अंतिम कारोबारी दिवस पर 39,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। 8 ग्राम वाली गिन्नी भी 100 रुपए टूटकर सप्ताहांत पर 30,200 रुपए आ गई। वहीं, चांदी हाजिर 2,450 रुपए यानी 5.11 प्रतिशत लुढ़ककर 45,450 रुपए प्रति किग्रा रह गया। चांदी वायदा 2,520 रुपए की साप्ताहिक गिरावट में 43,872 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी 10-10 रुपए टूटकर क्रमश: 910 रुपए और 920 रुपए प्रति इकाई पर पहुंच गए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...