सोमवार, 11 नवंबर 2019

सफाई कर्मचारी: बाप-बेटा सहित तीन की मौत

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के बाछला गांव में कुएं की सफाई करने उतरे तीन मजदूरों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत हो गई। इस घटना के इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय प्रशासन भी इस घटना के बाद सकते में है। जानकारी के मुताबिक कुएं में जहरीली गैस के रिसाव के कारण यह हादसा हुआ है। बता दें कि तीनों व्यक्ति कृषि कार्य  के लिए 4 वर्षों से बंद पड़े कुएं की साफ-सफाई कर रहे थे। इस दौरान पहले एक शख्स कुएं में उतरा तो अंदर जाते ही उसका बोलना बंद हो गया। इसके बाद दूसरा व्यक्ति भी अंदर गया और वह भी बेहोश हो गया। इस तरह एक के बाद एक चारों कुएं में जहरीली गैस की वजह से बेहोश हो गए। दो शख्स ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अन्य दो अन्य को बेहोशी की हालात में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों की गंभीर हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उन्हें सांचौर रेफर कर दिया गया, जहां एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मरने वालों में दो व्यक्ति एक ही परिवार से बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक ये दोनों बाप-बेटे थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची धोरीमन्ना थाना पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...