प्रयागराज! जिले में पिछले एक सप्ताह की बात करें तो तकरीबन हर रोज औसतन एक हत्या को अंजाम दिया ही जा रहा है। शुक्रवार को भी हत्या का दिन रहा। अब झूंसी थाना इलाके के कनिहार गांव में कपड़े में लिपटी संन्यासी की लाश मिलने से एक बार फिर पुलिस प्रशासन में हड़कंप की स्थिति है। हालांकि शव की शिनाख्य नहीं की जा सकी है। पर सिर पर जटा वस्त आदि से आसानी से ये बात स्पष्ट हो रही है कि ये कोई संन्यासी ही थी जिसे मौत के घाट उतार दिया गया।
झूंसी थाना क्षेत्र के कनिहार के सूनसान इलाके में शुक्रवार की सुबह कुछ लोगों ने देखा तो कपड़े में लिपटा एक संन्यासी का शव मिला। तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। इनकी उम्र 70 साल बताई जा रही है। शरीर पर कई चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस का मानना है कि किसी बाहरी लोगों ने हत्या कर शव यहां पर ठिकाने लगाने के लिए फेंक दिया है। पुलिस ने संन्यासी के पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। झूंसी थाने के इंस्पेक्टर बृजेश सिंह ने बताया कि शव देखकर लग रहा है कि हत्या दो से तीन दिन पहले की गई है। पता न लग सके इसलिए फेंकने के लिए शव के किनारे का स्थान चयन किया गया है। उन्होने कहा कि लगातार पड़ताल की जा रही है। जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
जानिए कब-कब की गई हत्यायें
बदमाशों के सामने पुलिस ने सबसे पहली चुनौती 23 अक्तूबर को पेश की जब फाफामऊ में आयकर विभाग के कर्मचारी संजय पाल की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना को दो दिन ही बीते थे 26 अक्तूबर की रात कैंट थाना क्षेत्र से 500 मीटर की दूरी पर एक और सनसनीखेज वारदात हुई। यहां आयकर विभाग कर्मचारी के 16 वर्षीय बेटे राज प्रसाद उर्फ गौरव र्की ईंट-पत्थर से कूंचकर मार डाला गया। 28 से 29 अक्तूबर के बीच 24 घंटे के भीतर चार लोगों की हत्या की वारदातें सामने आने के बाद सनसनी फैल गई।
शिवकुटी में दोहरा हत्याकांड अंजाम दिया गया तो नवाबगंज व दारागंज में भी दो लोगों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया। 30 अक्तूबर को भी नवाबगंज में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उधर बृहस्पतिवार भोर में करेली में अधिवक्ता मो. इदरीश की हत्या कर दी गई जबकि लालापुर में किशोरी की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। अब प्रयागराज में संन्यासी का शव मिलने से एक और हत्या की बात सामने आ रही है। आठ दिन के भीतर हत्या की आठ वारदातें होने के बाद जिले में दहशत का माहौल कायम हो गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.