सोमवार, 11 नवंबर 2019

'संगी जनम-जनम के' फिल्म का मुहूर्त

राजनंदगांव। माँ भानेश्वरी फिल्म के बैनर तले बनने जा रही निर्माता भोलाशंकर महोबिया की फिल्म "संगी जनम जनम के" का राजनांदगांव के आशीर्वाद पैलेस में मुहूर्त सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि मोहन सुंदरानी, विशिष्ट अतिथि छालीवुड स्टारडम के सम्पादक अरुण बंछोर, हमर छालीवूड के सम्पादक श्रीमती केशर सोनकर एवं अभिनेत्री उपासना वैष्णव थी। कार्यक्रम का संचालन अभिनेत्री उर्वशी साहू ने किया। निर्देशक मिर्जा मकसूद बेग, फिल्म के नायक देवेंद्र साहू एवं नायिका तनु प्रधान ,ताम्रकार, रज्जू चंद्रवंशी, मनोज वर्मा, अमित साहू भी उपस्थित थे। छालीवुड में पहली बार ऐसा हुआ कि फिल्म का मुहूर्त केक काटकर किया गया। इस अवसर को फिल्म का जन्मदिन मानकर उत्सव मनाया गया। मुख्य अतिथि छालीवुड के भीष्पितामह मोहन सुंदरानी ने कलाकारों को बधाई देते हुए कहा कि फिल्म बनाना आसान नहीं है फिर भी निर्माता फिल्म बनाने आगे आ रहे हैं यह छालीवुड के लिए सौभाग्य की बात है। कलाकार मन लगाकर काम करें क्योकि यह अवसर बार बार नहीं मिलता। साथ ही उन्होंने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग राजनांदगांव के इसी आशीर्वाद पैलेस में करने का भी ऐलान किया। फिल्म में उपासना उर्वशी की जोड़ी कॉमेडी करती नजर आएगी। उन्हें चम्पा और चमेली का रोल दिया गया है। पत्रकार केशर सोनकर अभिनेत्री तनु प्रधान की माँ की भूमिका में दिखेंगी। अभिनेता देवेंद्र साहू इस फिल्म को लेकर बहुत ही उत्साहित हैं क्योकि उनके हाथ तीन और है। निर्माता भोलाशंकर महोबिया की यह पहली फिल्म है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...