सोमवार, 25 नवंबर 2019

समाजवादी 'आस्था' में विश्वास नहीं रखते

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आगरा में 65वें एबीपी अधिवेशन में दे रहे हैं स्पीच                      


आगरा! उत्तर प्रदेश में आता है यह गौरव की बात। लोहिया प्रखर समाजवादी थे। किसी उपासना में विस्वाश नही था। आजादी के आंदोलन से जुड़े। भारत की एकात्मता का आधार राम कृष्ण और शंकर है लोहिया ने कहा । उत्तर प्रदेश राम कृष्ण और भगवान विश्वनाथ की धरती।
लघु भारत का दर्शन देखने को मिलता है अभाविप के कार्यक्रम में। अरुणांचल से द्वारिका तक लगभग 3500  किलोमीटर का क्षेत्र कृष्ण की लीलाओं से जीवनन्तता प्रदर्शित करता है,राम के हम कालीन राम हमारे पूर्वज।
केदार नाथ के द्वादश ज्योर्तिलिंग भगवान शिव का बोध करते है। जो स्वयं जीता है और हजारों लोगो को जीवन जीने की प्रेरणा देता है। रेंगना जीवन नही है। कोई मूल ऐसा नही है जिसमे औषधीय गुण नही। कोई पुरुष ऐसा नही जो अयोग्य हो।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...