साइबेरिया। पूर्वी साइबेरिया में बसा 'मिरनी माइन' दुनिया की सबसे बड़ी हीरे की खदान है, यह मानव द्वारा निर्मित दुनिया का सबसे बड़ा गड्ढा है इसकी गहराई 1722 फीट और 3900 फीट चौड़ाई है।
यहां से बेहिसाब हीरे निकालें गए हैं इस खदान को सोवियत संघ के भू वैज्ञानिकों द्वारा 13 जून, 1955 को खोजा गया था, इस खदान में साल 1957 में काम शुरू किया गया थे।इसे खोदने के लिए कर्मचारियों ने जेट इंजन और डायनामाइट्स का इस्तेमाल किया था, इस खदान से रूस हर साल 10 मिलियन यानी एक करोड़ कैरेट हीरा निकालता था। इसका गड्ढा इतना बड़ा है की इसके ऊपर से गुजरने वाले हेलिकॉप्टर कई बार हवा के दबाव के कारण इसमें समा गए। बाद में इसके ऊपर किसी भी उड़ान को प्रतिबंधित कर दिया गया, साल 2011 में इस खदान को पूरी तरह बंद किया जा चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.