गुरुवार, 14 नवंबर 2019

सड़क हादसे में 7 की मौत 8 घायल

सीकर। सीकर जिले के रींगस थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम को एक भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि आठ लोग गंभीर घायल हो गए। हादसा एक मिनी बस और क्रूजर जीप की आमने सामने की टक्कर से हुआ।


पुलिस के मुताबिक हादसा खाटू श्याम से पांच किलोमीटर पहले चौंमू पुरोहितान में हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से आठ गंभीर घायलों को जयपुर रेफर कर दिया है। हादसे की जानकारी मिलते ही आस पास के लोगों ने निजी गाड़ियों और एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तीन शवों को खाटू के अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और चार शव रींगस अस्पताल में रखवाए हैं। मृतकों की पहचान की जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जुट गई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस की कार्रवाई जारी थी।


राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इस दुर्घटना पर शोक जताया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...