रविवार, 10 नवंबर 2019

सामान्य ज्ञान परीक्षा के प्रदेश में 1296 केंद्र

पंकज राघव-संवाददाता 


सम्भल। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति उत्तर प्रदेश (परीक्षा विभाग) की बैठक में 24 नवम्बर को होने वाली मंडल स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा के प्रदेश में 1296 परीक्षा केंद्र बनाए गए। जबकि रजनी कान्ता चौहान को परीक्षा प्रभारी तथा डाँ. राष्ट्र वर्धन को सहायक प्रभारी मनाया गया।
नगर के ग्लोरियस इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन स्कूल हल्लू सराय मे सम्पन्न हुई सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता समिति की बैठक में कार्यो की समीक्षा करते हुए समिति के प्रदेशाध्यक्ष हरद्वारी लाल गौतम व महासचिव कुसुम ने बताया कि प्रदेश में मंडल स्तरीय सामान्य ज्ञान परीक्षा 24 नवंबर को सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी जो एक घंटे बाद दोपहर 12 बजे समाप्त होगी। परीक्षा में कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थी प्राइमरी वर्ग में, जबकि कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी जूनियर वर्ग में इसके अलावा कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी सीनियर वर्ग में जबकि स्नातक से स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र एवं छात्राएं सुपर सीनियर वर्ग में शामिल होगे।चारो वर्गो के परीक्षा प्रश्न पत्र हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में अलग अलग होगे। जिसके प्रवेश पत्र 15 नवंबर से जारी किए जायेंगे। प्रदेश में इस बार 18 नये परीक्षा केंद्र बढायें गये है। अब प्रदेश में 1296 परीक्षा केंद्र हो गये हैं। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजूकेशन की प्रधानाचार्या रजनी कान्ता चौहान को परीक्षा प्रभारी जबकि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डाँ. राष्ट्र वर्धन को सहायक प्रभारी मनाया गया है।
परीक्षा सचिव रूबी ने बताया कि परीक्षा को निष्पक्ष कराने के लिए प्रदेश में डाँ. यू.सी.सक्सेना, डाँ. आनंद कुमार सिंह, मुशीर खाँ तरीन,डाँ. शहजाद आलम, डाँ. अरविन्द कुमार गुप्ता, डाँ. संजीव सरन गुप्ता, वीरेंद्र आर्य, सुशील कुमार भगत जी,डाँ. ए.एच.रजा,त्रिवेदी प्रकाश सर्राफ, केशर नवाज, डाँ. अशोक यादव, इंजीनियर सलमान अख्तर, डाँ. शहजाद अहमद,वी.के.खन्ना, नरेन्द्र सिंह वर्तवाल, यतीन्द्र कुमार भाटी, डाँ. रशीक अनवर, डाँ. नितिन दालभ,डाँ. प्रदीप कुमार त्यागी, डाँ. मौ.शावेज,डाँ. जिकरूल हक,डाँ. इरफान मौ.खान समेत 788 पर्यवेक्षक तथा 122 सचल बनाये गये है। 
बैठक में डाँ. यू.सी.सक्सेना,रजनी कान्ता चौहान, नाहिद रजा,अमित कुमार,मनु मलिक, भारती, रूबी ठाकुर,अंजली,उमेश कुमार सैनी, मौ.फैजान ताबिश, डाँ.संजय वार्ष्णेय, मौ.शावेज, साहू दिनेश चन्द गुप्ता, डाँ. टेकचन्द निर्मल, मनोज कुमार भास्कर, जाकिर हुसैन,प्रदीप कुमार गुप्ता, हरिओम,तलत मुजाफ, अरविन्द कुमार यश,सुशील कुमार गुप्ता भट्टे वाले,शशी बाला आदि ने भाग लिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-10, (वर्ष-11) पंजीकरण संख्या:- UPHIN/2014/57254 2. शुक्रवार, जनवरी 10, 2024 3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथ...