बुधवार, 6 नवंबर 2019

रुद्रप्रयाग के तीनों विकास खंडों में चुनाव

रिपोर्ट- शम्भू प्रसाद
रुद्रप्रयाग। रुद्रप्रयाग में तीनो विकासखंडो के मुख्यालय में प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख के लिए आज सुबह 10 बजे से शुरू हुए मतदान के बाद शाम तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिए गए। जिले के प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख के 9 पदों में 8 पर निर्दलीयों का कब्जा रहा।


बता दे कि, रुद्रप्रयाग जिले के तीनों विकास खंड जखोली, उखीमठ, अगस्तमुनि में प्रमुख, ज्येष्ठ प्रमुख, कनिष्ठ प्रमुख के परिणाम घोषित हो गए हैं, जिसमें विजयी हुए प्रत्याशियों के नाम निम्न है:-


विजया देवी प्रमुख- 7 वोट से विजयी,सुभाष सिंह ज्येष्ठ प्रमुख- 6 वोटों से विजयी,शशि सिंह कनिष्ठ प्रमुख- 2 वोटों से विजयी,नागेंद्र सिंह ज्येष्ठ प्रमुख- 12 वोटो से विजयी,कवीन्द्र कनिष्ठ प्रमुख- 12 वोटों से विजयी!


उखीमठ विकासखंड में निर्दलीय श्वेता पांडे प्रमुख का चुनाव जीती हैं। जखोली विकासखंड में कांग्रेस के प्रदीप थपलियाल 16 वोटों से विजयी होकर प्रमुख बने। बाकी दोनो पद पर पहले ही निर्दलीय प्रत्याशी निर्विरोध घोषित हो चुके हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...