गुरुवार, 14 नवंबर 2019

राजस्व आसूचना निदेशालय की सफलता

वाराणसी राजस्व आसूचना निदेशालय(DRI) की बड़ी सफलता


7.3 किलो सोने के साथ 2 को किया गिरफ्तार


संतलाल मौर्य


वाराणसी! उत्तर प्रदेश वाराणसी राजस्व आसूचना निदेशालय वाराणसी के अधिकारियों को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गुवाहाटी (असम) से कानपुर उत्तर प्रदेश जा रही ट्रेन नंबर 12505 उत्तर- पूर्व एक्सप्रेस के बी-1 वातानुकूलित कोच में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन चंदौली में 12-11- 2019 सुबह दो लोगों को राजस्व आसूचना की टीम ने पकड़ा।पूछताछ के दौरान दोनों ने निवास स्थान मणिपुर बताया।जांच तलाशी लेने पर  उनके पास से 44 पीस सोने की बिस्किट जिसका वजन 7.3किलोग्राम है। जिसकी बाजार कीमत रुपया 2.84 करोड़ है, जिसको दोनों तस्करों ने जींस के पेंट में छिपाकर सिलाई करवाया हुआ था। 
दोनो के बताने के अनुसार गोल्ड की तस्करी म्यानमार से गुवाहाटी से जहां भी भेजना होता है भेजा जाता है। सोने की रिकवरी करके दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करके आज सुबह दिनांक 13-11 -2019 को कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया आगे की कार्यवाही व जांच दोनों द्वारा बताए गए साक्ष्यों के आधार पर( DRI)द्वारा किया जा रहा है।


इस मिशन में सीनियर इंटेलीजेंस आफिसर आनंद राय व इंटेलिजेंस आफिसर लेखराज मौर्य के निर्देशन व नेतृत्व म़े पूरी वाराणसी राजस्व आसूचना निदेशालय की टीम शामिल रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...