बस्ती। पुलिस लाइन बस्ती के प्रेक्षागृह में पुलिस महानिरीक्षक परिक्षेत्र बस्ती आशुतोष कुमार, जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना द्वारा श्री रामजन्म भूमि/बाबरी मस्जिद प्रकरण पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय के सम्भावित निर्णय के दृष्टिगत प्रशासन और पुलिस की संयुक्त मीटिंग की गई। जिसमें फोर्स का व्यवस्थापन न्यूसेंस क्रिएट करने वाले व्यक्तियों की पहचान राजनीतिक व धार्मिक लोगों के संबंध में चर्चा की गई !
एसपी हेमराज मीना और डीएम आशुतोष निरंजन ने बताया कि जनपद को 4 जोन व 16 सेक्टर में बांटा गया है तथा चार कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं। सुपर जोन के हेड अपर पुलिस अधीक्षक व अपर जिलाधिकारी होंगे। ज़ोनल के हेड क्षेत्राधिकारी व उप जिलाधिकारी होंगे। सेक्टर हेड तहसीलदार,नायब तहसीलदार होंगे। अगर कोई विशेष समस्या आती है तो रुट डायवर्सन प्लान भी तैयार है जिस के संबंध में बताया गया। गांवो में पुलिस व प्रशासन द्वारा लगातार मीटिंग की जा रही है। मीडिया से भी सहयोग मांगा गया है कि अगर कोई सूचना ऐसी मिलती है जिस से शांति/कानून वयस्था बिगड़ सकती है तो उसमें सछम अधिकारी का वर्जन ले ले ।
रिपोर्ट-प्रवीण कुमार
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.