आकाश दत्त मिश्रा
मुंगेली। 3 नवंबर को अपने दोस्त के साथ घूमने निकले नितेश साहू की अध जली लाश नदी में मिलने के 24 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ अब भी खाली है। नई बात यह निकाल कर आई है कि जगत कापा निवासी नितेश साहू की बर्बर हत्या की गई है और उसके प्राइवेट पार्ट को कुचल कर उसे जलाने की कोशिश भी की गई है। इससे शंका हो रहा है कि मामले में प्रेम संबंध या अवैध संबंध का एंगल हो सकता है। आपको याद दिला दें कि मुंगेली क्षेत्र के जगत कापा में रहने वाला नितेश साहू डांड गांव के अपने दोस्त महात्मा के साथ रविवार 3 नवंबर को घूमने निकला था, जिसके बाद वह घर नहीं लौटा । वहीं बुधवार 6 नवंबर को गांव के ही नदी में नीतीश की डूबी हुई लाश मिली। शुरुआती जांच में पता चला कि नितेश को मारकर जलाने की कोशिश की गई ,खासकर उसके प्राइवेट पार्ट को निशाना बनाया गया, वही मामला पथरिया थाना क्षेत्र होने से अब मुंगेली पुलिस केस फाइल पथरिया थाना भेज रही है, जो जांच आगे बढ़ाएगी। इस मामले में नितेश का दोस्त महात्मा प्रमुख संदेही है जो नितेश के साथ आखिरी वक्त मौजूद था लेकिन उसका दावा है कि वह नितेश को छोड़कर अपने घर लौट आया था। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच करेगी तभी इस जघन्य हत्या का पर्दाफाश हो सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.