गुरुवार, 14 नवंबर 2019

पूर्व सांसद पत्नी घुड़सवारी की विश्व-चैंपियन

सांसद नंबर वन रहे दिपेंद्र हुड्डा की जीवन संगिनी श्वेता हुड्डा विश्व घुड़सवारी चैंपियनशिप में बनीं विश्व विजेता
चंडीगढ़! हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पुत्र वधू और दीपेंद्र हुड्डा की पत्नी श्वेता हुड्डा ने विश्व घुड़सवारी चैंपियनशिप में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली श्वेता हरियाणा की प्रथम महिला घुड़सवार हैं। गौरतलब है हरियाणा की राजनीति के दिग्गज पूर्व मुख्यमंत्री स्वयँ भी खेल और खिलाडियों से बेहद
लगाव रखते हैं


एफईआई द्वारा दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता में श्वेता हुड्डा ने 62456 अंक प्राप्त कर अपने प्रतिद्वंदी घुड़सवार एमएस राठौर को 73 अंको से जीत हासिल की। इस प्रतियोगिता में विश्व भर से 50 देशों के घुड सवारों ने भाग लिया था जिसमें उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आपको बता दें कि श्वेता हुडा ने गत वर्ष भी राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल हासिल किया था। दुनिया भर में देश व प्रदेश व महिला शक्ति का नाम ऊँचा करनें के लिये समस्त हुड्डा परिवार व श्वेता हुड्डा को हार्दिक शुभकामनायें!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...