रविवार, 24 नवंबर 2019

फ्लैट दिलाने के नाम पर ठगे 22 लाख

शिमला! राजधानी में फ्लैट दिलाने के नाम पर महिला से लाखों रुपये की ठगी हुई है। पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि शहर में उसने एक फ्लैट खरीदा था। इसके बदले उसने फ्लैट मालिक को 22 लाख रुपये का भुगतान किया। लेकिन अब आरोपी फ्लैट को उसके नाम रजिस्ट्रर नहीं करवा रहा। पीड़ित महिला की शिकायत पर छोटा शिमला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी जितेंद्र सिंह ने फ्लैट दिलाने के नाम पर महिला से करीब 22 लाख रुपये हड़प लिए हैं। पीड़ित महिला मौजूदा समय में छोटा शिमला क्षेत्र में रहती है और गृहिणी हैं। पुलिस को दी शिकायत में मोनिका ने बताया कि इसी साल महिला की एक व्यक्ति के साथ फ्लैट दिलाने की डील हुई। इसके बाद महिला ने अलग-अलग तिथियों में आरोपी को करीब 22 लाख दिए थे।


लेकिन आरोपी मालिक फ्लैट का पंजीकरण उसके नाम से नहीं कर रहा है और लाखों रुपये  हड़प लिए हैं। इस बीच महिला फ्लैट का पंजीकरण करने के लिए आरोपी से बार-बार बात करती रही, लेकिन आरोपी हर बार बात को टालता रहा। इसी बीच महिला ने इसकी शिकायत छोटा शिमला पुलिस को दी। इधर, डीएसपी सिटी दिनेश शर्मा ने कहा कि महिला से धोखाधड़ी का मामला पेश आया है। मामले की तफ्तीश जारी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला

'पीएम' मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला  इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। संसद सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर...