मंगलवार, 26 नवंबर 2019

मुठभेड़ में सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिला स्थित तचवारा गांव में देर रात आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच शुरु हुई मुठभेड़ में मंगलवार सुबह तक सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है। आतंकवादियों की पहचान इरफान अहमद और इरफान शेख के तौर पर की गई जो आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के सदस्य थे। सुरक्षाबलों को काफी समय से दोनों की तलाश थी।


इलाके को सील कर तलाशी अभियान जारी फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर दिया है और बाकी आतंकियों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। कल रात सेना ने एक आतंकी को मार गिराने में सफलता पाई थी। वहीं अंधेरा होने की वजह से ऑपरेशन रोक दिया गया था। लेकिन घेरा सख्त रखा गया और सुबह दोबारा ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलवामा जिले के पछाड़ द्रबगाम इलाके से सोमवार की देर शाम सुरक्षा बलों की पेट्रोलिंग पार्टी गुजर रही थी। इस दौरान वहां मौजूद आतंकियों ने सुरक्षाबलों के वाहन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई।


इसी बीच घाटी से एक और खबर आई है। दरअसल अखनूर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा कई बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया। पाकिस्तानी सेना की तरफ से मोर्टार सहित अन्य छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया गया। हालांकि भारतीय सेना ने भी इस गोलीबारी का मुहंतोड़ जवाब दिया। बता दें कि बीते कुछ दिनों में घाटी में आतंकी संगठनों ने अपनी गतिविधियां तेज करने की लगातार कोशिश की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...