शनिवार, 30 नवंबर 2019

मिलीभगत से श्रमिकों का हो रहा शोषण

बिलासपुर। शिवपुर पंचायत में खनिज न्यास मद से मांझी तालाब मे रिटर्न वाल निर्माण का काम चल रहा है। जहां पर मजदूरों को उसके मजदूरी सरकारी रेट नहीं बल्कि ठेकेदार द्वारा ₹150 पुरुष एवं ₹140 महिला मजदूर को मजदूरी दी जा रही है। मजदूरों द्वारा मजदूरी बढ़ाने की बात कही गई, तो ठेकेदार द्वारा धमकाते हुए कहा जा रहा है, कि काम करना है, तो करो नहीं, हमें अन्यत्र लेवर मिल जाएंगे गरीब मजदूर क्या करें, काम ना करें तो पेट कैसे जीवन चलेगा ,परिवार का पालन पोषण कैसे होगा। मांझी तलाव के रिटर्न वालों में काम करने वाले मजदूर शैलेंद्र पिता पुरुषोत्तम, भारत पिता मंगल, सरिता पिता बिसाहू राम, पुष्पा पिता प्रेमचंद, प्रेमचंद पिता मोहन साए एवं अन्य और मजदूर उस रिटर्न वालों में काम कर रहे हैं। रिटर्न वॉल निर्माण का काम पंचायत द्वारा अन्यत्र पंचायत सचिव सुनील जायसवाल द्वारा कराया जा रहा है । जिनका ऊपर राजनेताओं कर्मचारियों से अच्छे पकड़ है। इस बात के डर पर गरीब मजदूर शिकायत भी नहीं कर सकते। शिवपुर पंचायत, जिला मुख्यालय एवं जनपद मुख्यालय के आखरी छोर, बिलासपुर जिले से लगी होने के कारण, अधिकारी एवं नेताओं का आना जाना बहुत कम रहती है। जिसका फायदा ऐसे ठेकेदार मजदूरों की मजदूरी काटकर अपनी जेब गरम करने में लगे रहते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली

सोरेन ने 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली  इकबाल अंसारी  रांची। झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन ने गुरुवार को शपथ ली। ...