मंगलवार, 26 नवंबर 2019

मिलावटी खाद्य पदार्थों का नगर बना, डिपो

अंधेर नगरी चौपट राजा,टका सेर भाजी टका सेर खाजा-


राठ! कस्बे की महिमा ही न्यारी है।यहाँ अधिकारीगण,नेतागण और प्रबुद्ध वर्ग सभी सामंजस्य स्थापित करने में ज्यादा यकीन करते हैं और यह सभी के लिए ही सुविधाजनक रहता है।आंदोलन और मशाल जलूस वाले नेता अब नहीं रहे।अब जो हैं,उनमें बहुतायत में सेटिंग-गेटिंग करने वाले हैं।इसी का परिणाम है कि आज जुआ,बालू का अवैध खनन,खुले घूम रहे अन्ना जानवरों की बेचारगी सर्वत्र नज़र आ रही है।नगर अतिक्रमण से आच्छादित है।कोई भी बीच रास्ते में बोरिंग करा ले या नाली-नालों के ऊपर स्थाई निर्माण करवा ले ,कोई भी टोकने वाला नहीं है।अवैध बालू का धंधा इस समय अपने चरम पर है।बालू भरे तेजी से फर्राटा भरते ट्रैक्टर बहुधा दुर्घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं।इस सम्बन्ध में स्थानीय अधिकारीगण जिला अधिकारी के आदेशों को भी हवा में उड़ा देते हैं।दिनभर नगर में इधर-उधर जाने वाले आलाधिकारी सब कुछ देख कर भी अनजान और मासूम बन जाते हैं।मिलावटी खाद्य पदार्थों का नगर डिपो बन चुका है और आम नागरिकों के शरीर में जहर घुल रहा है।
देखने-सुनने वाला कोई नहीं है,हाँ यदि उपदेश सुन्ना हो तो ज्ञानीजन सर्वत्र उपलब्ध हैं।
जगदीश श्रीवास्तव


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...