सोमवार, 18 नवंबर 2019

मंत्रिमंडल गठन के बाद कैबिनेट की बैठक

राणा ओबराय
मंत्रिमंडल गठन के बाद पूरे कैबिनेट की पहली हुई बैठक

चण्डीगढ़। हरियाणा विधानसभा का सभा का विशेष सत्र संविधान दिवस पर 26 नवम्बर को होगा।55 लाख मेट्रिक टन धान की खरीद का लक्ष्य था हमने 63 लाख मेट्रिक टन धान खरीद की है।धान से चावल बनाने की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए मिलर की नियमित देखरेख होगी। समय पर चावल की आपूर्ति हो सके इसके प्रयास किये जायेंगे। विदेश के साथ निर्यात निवेश के लिए अलग से विभाग बनाया गया।ग्लोबल कॉर्पोरेशन एन्ड एंगेजमेंट विभाग बनाने को मंजूरी दी गई है। दूसरे देशों के साथ आयात निर्यात निवेश रोजगार के लिए विभाग बनाया जा रहा है। कई बार अवैध तरह से विदेश जाने से प्रदेश के युवा बच सकेंगे
यह विभाग यूवाओं की मदद करेगा
ग्राम पंचायत में शराब के ठेकों को बंद करने के लिए फैसला लिया गया हैै। अगर गांव के दस फीसदी मतदाता हमे रेजॉलूशन 31 दिसम्बर तक पास करके देंगे तो उस गांव में शराब का ठेका नहीं खोला जायेगा।पहले पंचायत को रेजुलुशन पास करके देना होता था। मंत्रियों को पहले मकान न लेने पर 50 हजार हाउस रेंट मिलता था अब रेंट के साथ 20 हजार रुपये बिजली के बिल के भी दिए जायेंगे।पराली जलाने वाले किसानों पर शख्त हुई सरकार। पराली जलाने वाले 45 किसानों के खिलाफ FIR हुई है और सभी पराली जलाने वाले किसानों को गिरफ्तार भी किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...