मंगलवार, 26 नवंबर 2019

मैदान में हॉकी की दो टीमों में मारपीट

नई दिल्ली! कई बार खिलाड़ी मैदान पर इतने आक्रामक हो जाते हैं कि दोनों टीमों के बीच कहासुनी तक हो जाती है! कई बार तो नौबत हाथापाई तक भी पहुंच जाती है! हालांकि खिलाड़ियों का यह व्यवहार खेल भावना के बिल्कुल उलट है, लेकिन इसके बावजूद कई बार मैदान पर ऐसी घटना दिख ही जाती है! सोमवार को भी देश में एक मैच के दौरान ऐसी ही घटना घटी, जिसने खेल को शर्मसार कर दिया! पंजाब पुलिस और पंजाब नेशनल बैंक हॉकी टीम के बीच खेले गए नेहरू कप फाइनल  में यह घटना घटी, जहां दोनों टीमों के खिलाड़ी खेल के दौरान पहले तो मैदान पर ही भिड़ गए और फिर लड़ते- लड़ते मैदान के बाहर पहुंच गए! इसके बाद आयोजकों ने दोनों टीमों पर प्रतिबंध लगा दिया है! ईशांत शर्मा ने दिवाली की फैमिली फोटो पोस्ट की, पीछे दीवार पर ऐसा क्या दिखा कि लोग भड़क गए?


खिलाड़ियों ने अपनी हॉकी स्टिक्स का हाथापाई में भी काफी इस्तेमाल किया! मैदान के बाहर खड़े कुछ ऑफिशियल्स ने बीच बचाव करने की कोशिश भी की, लेकिन इसमें वह सफल नहीं हो पाए! हॉकी इंडिया ने इस पर टूर्नामेंट के आयोजकों से विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा है!



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...