बिहार! बिहार के पटना में एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां मॉब लिंचिंग में मारा गया एक शख्स वापस जिंदा लौट आया! शख्स को भीड़ ने बच्चा चोर समझकर मार दिया था! शख्स को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई!
घटना 10 अगस्त की है, पटना के नौबतपुर के महमदपुर गांव में भीड़ ने कृष्णा मांझी को बच्चा चोर समझकर मार दिया था! इतना ही नहीं पुलिस ने मॉब लिंचिंग में हत्या का केस दर्ज करके 23 आरोपियों को जेल भी भेज दिया था! शख्स की पत्नी ने बताया कि पुलिस ने उसे एक शव दिखाकर कहा कि चेहरा साफ नहीं दिख रहा लेकिन यही तुम्हारे पति हैं! पुलिस के कहने पर वह शव लेकर चली गई और कर्ज लेकर उसका श्राद्ध किया था!
दरअसल, हुआ यह कि जो कृष्णा जिंदा वापस आया वह रानी तालाब थाना के निसरपुरा का है और जो कृष्णा मारा गया वह दूसरा था, उसकी पहचान नहीं हो सकी और पुलिस निसरपुरा के कृष्णा के मारे जाने की बात समझ बैठी थी!
अब नौबतपुर थाने की पुलिस सफाई दे रही है कि जो कृष्णा जिंदा लौटा है! और जो मारा गया, दोनों के हाथ में गोदना था! और कृष्णा मांझी लिखा था! जबकि सिटी एसपी ने भी कहा कि जो कृष्णा जिंदा है! उसके हाथ में गोदना नहीं है!
कृष्णा के लौटने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी कि आखिर वह कृष्णा मांझी कौन था! जिसकी मॉब लिंचिंग हो गई थी और जिसे भीड़ ने मार दिया था! मसौढ़ी के भट्ठा पर काम करने वाला कृष्णा जब गुरुवार को जिंदा लौटा तो उसने कहा कि मैं तो काम करने बाहर गया था, मुझे क्या पता कि मेरे बारे में यहां क्या हो गया है! हालांकि अब जांच शुरू हो गई है!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.