भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति हचलच में नया मोड़ आ गया है। कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर से अपना बायो स्टेटस बदल लिया है। इसके अलावा पार्टी के सभी पोस्ट को भी उन्होंने अपने प्रोफाइल से हटा दिए हैं। उन्होंने अपने बायो से कांग्रेस नेता हटा कर जनता का सेवक और क्रिकेट का फैन लिखा है। न्यूज एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, ज्योतिरादित्य ने एक महीने पहले ही अपने अकाउंट से कांग्रेस नेता हटा कर जनता का सेवक रखा था। ज्योतिरादित्य ने कहा कि जनता की सलाह पर उन्होंने अपना बायो स्टेटस बदला है। वहीं इस पर चली रही अफवाहों पर लगाम लगाते हुए उन्होंने कहा कि यह अफवाह नहीं है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य में कलह
राज्य में मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच पहले से ही आंतरिक कलह बनी हुई है। कुछ दिन पहले ज्योतिरादित्य ने राज्य सरकार को उनके वादों को याद करते हुए जनता के लिए काम की करने की बात कही थी।
सिंधिया ने अक्टूबर में दिया था AICC महासचिव पद से इस्तीफा
अक्टूबर 2019 के महीने में सिंधिया ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव का पद से इस्तीफा दे दिया था हालांकि अभी तक इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया गया है। फिलहाल वह अपने घर यानी मध्य प्रदेश में समय बिता रहे हैं। वहीं गोविंद सिंह राजपूत और उमंग सिंघार जैसे उनके करीबी सहयोगी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख के पद के लिए उनके नाम का प्रचार कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ उनके नाम पर राजी नहीं है।
प्रदेश अध्यक्ष को लेकर हुई कई बैठकें
इस संदर्भ बीते महीनों में कई बैठकें भी होती रही। दिल्ली में भी इसको लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से सीएम कमलनाथ मुलाकात कर चुके हैं। ऐसे में ज्योतिरादित्य सिंधिया का ट्विटर से बायो स्टेटस बदलने बहुत कुछ संकेत देता है।
क्या भाजपा मे जाने के दिए हैं संकेत!
ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश में अलग-थलग होते नजर आ रहे हैं। ट्विटर से बायो बदलने पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह भाजपा का दामन थाम सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले राज्य में एक पोस्टर देखने को मिला था जिसमें सिंधिया पीएम नरेंद्र मोदी के साथ नजर आ रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.