गुरुवार, 28 नवंबर 2019

लड़की की चाह में इटली से बेतिया पहुंचे

बेतिया। बेटी की चाह में सात समंदर पार कर इटली से बेतिया पहुंचे दंपती ने बुधवार को शहर से सटे बानुछापर स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहक संस्थान से एक बच्ची को गोद लिया। इस संस्थान की चर्चा फिर एक बार ग्लोबल स्तर पर होने लगी है। यहां रह रहे कई मासूम बच्चों  को विदेशी दंपतियों ने गोद लेने का निर्णय लिया है। इसके तहत अमेरिका एवं लग्जमबर्ग के दंपती यहां से बच्चों को गोद ले चुके हैं। 


इस बीच इटली के निवासी किश्चन कार्फाेरा मंगलवार देर शाम पत्नी एनालिसा के साथ बेतिया पहुंचे व बुधवार को बच्ची को गोद लिया। बाल संरक्षण इकाई की सहायक निदेशक ममता झा ने बताया कि सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद यहां दंपती को परिवार न्यायालय में शेष प्रक्रिया पूरी कराई जाती है। पूरी प्रक्रिया दो वर्षों तक चलती है। बच्ची को पाकर इटली के दंपती काफी खुश नजर आए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ

'सैनिक बंधू' की बैठक आयोजित की: सीडीओ  गणेश साहू  कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बुधवार को जिल...