शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

किसानों पर 'भाजपा' के घड़ियाली आंसू

 नई दिल्ली! भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज नेहरू चैक पर किये गये धरना प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कांग्रेस की ओर अभय नारायण राय ने कहा कि 15 साल तक किसानों को धोखा देने वाली पार्टी बोनस और समर्थन मूल्य की संकल्प पत्र में घोषणा कर नही देने वाली पार्टी आज घडियाली आंसू बहा रही है। भाजपा के सांसदों को यह बयान देना चाहिए कि किसानों को रू 2500/- समर्थन मूल्य मिलना चाहिए या नहीं मिलना चाहिए। भूपेश बघेल सरकार देश में एक मात्र सरकार है जो धान का समर्थन मूल्य रू 2500/- दे रही है। और वही केन्द्र की मोदी सरकार उसमें अडंगा पैदा करने की कोशिश कर रही है। शर्म का विषय है कि मोदी सरकार ने चावल खरीदने के लिए रू 1815/- पर धान खरीदने की शर्त रखी है। भाजपा को मोदी सरकार के खिलाफ किसानों के हित में धरना देना चाहिए था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...