बुधवार, 13 नवंबर 2019

किराए पर लेकर,फौजी की कार रखी गिरवी

श्रीकान्त शाक्य


किरायें पर ले जाकर फौजी की कार रख दी गिरवी


फौजी ने दी थाने में तहरीर, पुलिस जांच में जुटी


मैनपुरी। भोगांव क्षेत्र के रहने वाले एक सैनिक की कार किराए पर ले गए शख्स ने 30 हजार रुपये में गिरवी रख दी। सैनिक ने इसकी शिकायत थाने में की। जिसके बाद पुलिस ने कार गिरवी रखने वाले युवक को पकड़ लिया, वहीं कार को मालिक के सुपुर्द कर दिया।
 भोगांव क्षेत्र के ग्राम नगला गिरधारी निवासी सतीक्षण राय सेना में तैनात हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती आगरा में है। उन्होंने थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव निवासी सतेंद्र सिंह उनकी कार चलाता था। 25 हजार रुपये महीने पर उसे कार किराए पर दे रखी थी। कुछ दिन तक गाड़ी सही ढंग से चलाई इसके बाद वह गायब हो गया। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं लग सका। पता लगने के बाद वह छुट्टी लेकर घर आया। जब गांव आकर जानकारी की तो पता चला कि करीब डेढ़ माह पूर्व सतेंद्र ने उनकी स्कार्पियो 30 हजार रुपये में गांव महुली खेड़ा निवासी अंकुर यादव के यहां गिरवी रखी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए गांव महौली खेड़ा पहुंची। वहां पता चला कि अंकुर मार्कण्डेय मेला गया है। जानकारी मिलने के बाद अंकुर गाड़ी लेकर थाने आ गया। पुलिस ने स्कार्पियो सैनिक के सुपुर्द कर दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सैनिक ने तहरीर दी थी। जिसके चलते गिरवी रखने वाले युवक को हिरासत में लिया गया था। वादी की ओर से अब कोई कार्रवाई न करने की बात कही गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...