शुक्रवार, 15 नवंबर 2019

खाधान्न में हेराफेरी, सरकार की कमी

सिस्टम की कमी और सरकार की लापरवाही से खाद्यान्न में हेराफेरी
सुमित शर्मा 
मुरादाबाद! सिस्टम की कमी और सरकार की लापरवाही से खाद्यान्न में हेराफेरी हुई है। इसके लिए पांच दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी हो रही है। आन लाइन निगरानी के कारण अधिक हेराफेरी नहीं हो सकी है।  


पिछले दिनों खाद्य रसद विभाग के मुख्य सर्वर ने जिले के 27 राशन दुकानदारों को चिह्नित किया था। इसमें प्वाइंट आफ सेल्स मशीन (पीओएस) पर बिना अंगूठा लगाए ही खाद्यान्न व मिट्टïी तेल का वितरण कर दिया गया था। रिपोर्ट के अनुसार राशन दुकानों ने इस 60 फीसद राशन का वितरण करने की जानकारी मिली थी। मुख्यालय के आदेश के बाद उपायुक्त खाद्य व जिला पूर्ति अधिकारी को इन दुकानों की जांच का आदेश दिया था। जांच में सिस्टम की कमी और आला अधिकारियों की लापरवाही सामने आयी है। खाद्यान्न और मिट्टी तेल के एक साथ वितरण का आदेश है। अक्टूबर में मुख्यालय ने खाद्यान्न पहले दिया और मिट्टïी तेल बाद में दिया। इससे राशन की दुकानों ने दोनों का वितरण अलग-अलग किया है। पीओएस मशीन पर दो बार अंगूठा लगाने पर खाद्यान्न की हेराफेरी की रिपोर्ट सिस्टम ने दी। पांच राशन दुकानदार ऐसे मिले हैैं, जिन्होंने उपभोक्ताओं से पीओएस मशीन पर अंगूठा लाने के बजाय उपभोक्ता का पहचान पत्र लेकर राशन व मिट्टïी तेल वितरण किया था। 


जिला पूर्ति अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट मिल गयी है। इसमें पांच राशन दुकानदारों द्वारा वितरण करने में नियम का पालन नहीं किया है। उसके खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट शीघ्र मुख्यालय को भेजा जा रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...