बुधवार, 13 नवंबर 2019

कांग्रेस प्रत्याशी के कार्यालय का उद्घाटन

रुड़की नगर निगम कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी रिशु राणा के कार्यालय का हुआ उद्घाटन।                 
रिपोर्ट ब्रह्मानंद चौधरी


रुडकी । जनसभा को संबोधित करते हुए पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के झूठे वादों में आई प्रदेश की जनता के साथ जो छल भाजपा ने किया है। उसे जनता माफ करने वाली नहीं है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सत्ता में आने के बाद प्रदेश के किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा। बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। कारोबारियों को सहूलियत प्रदान की जाएगी। लेकिन हालात सबके सामने हैैं। भाजपा का किया गया एक भी वादा पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कांग्रेश प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हो रहे चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का मौका न चुकें। कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करें भाजपा रुड़की में चुनाव ही नहीं कराना चाहती थी। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर मजबूरी के तहत भाजपा चुनाव करा रही है । वर्ष 2017 में भाजपा ने जो वादे किए थे उनमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया । आज प्रदेश की जनता किसान व्यापारी मजदूर की हालत खस्ता है अब डबल इंजन की सरकार अपने ही वादों पर फैल होती जा रही है । कार्यक्रम में उपस्थित विधायक ममता राकेश पूर्व विधायक अमरेश कुमार मंगलोर विधायक काजी निजामुद्दीन पूर्व राज्यमंत्री संजय पालीवाल अध्यक्ष दिनेश कौशिक नगर अध्यक्ष कलीम खान चौधरी रकम सिंह हरिद्वार में अनीता शर्मा राम सिंह सैनी चौधरी रकम सिंह चौधरी राजेंद्र सिंह इत्यादि सम्मानित व्यक्ति कार्यक्रम में उपस्थित रहे और सभी कार्यक्रम में आए माता बहने बुजुर्ग भाई सभी ने रिशु राणा को आशीर्वाद दिया और उनकी सराहना की और कहा की हमें ऐसे ही ईमानदार युवा मेयर प्रत्याशी की जरूरत है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित

सीडीओ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज।‌ उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जनपद ...