नई दिल्ली! देश-विदेश सोनिया के राहुल से 'पुत्र मोह' पर जल्द आएगी वेब सीरीज, अब राहुल गांधी की अक्षमताओं को तार-तार करेगी ये वेब सीरीज!
लंबे समय तक गांधी परिवार के प्रति निष्ठावान रहे पंकज शंकर ने पार्टी के प्रदर्शन में गिरावट के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर निशाना साधा है और वह राहुल गांधी की कथित ''विफलताओं'' को रेखांकित करने के लिए एक वेब सीरीज का निर्माण कर रहे हैं!
पूर्व पत्रकार पंकज शंकर का कांग्रेस और गांधी परिवार के साथ वर्षों का जुड़ाव रहा है। उन्होंने कहा कि केवल प्रियंका गांधी वाड्रा ही कांग्रेस के भाग्य को बदल सकती हैं लेकिन सोनिया गांधी का ''पुत्र मोह'' कांग्रेस में उनकी बेटी के उन्नयन में बाधा बन रहा है।
शंकर ने कहा, ''वेब सीरीज निर्माण करना कांग्रेस नेतृत्व को आईना दिखाने का मेरा एक प्रयास है, ताकि मैं उन्हें बताऊं कि वास्तविकता उनकी समझ से बहुत दूर है।''
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.