अधिवक्ताओं का 4 घंटे चला उग्र बवाल
कानपुर ! बीते शनिवार को कानपुर के एक रेस्टोरेंट में वकीलों द्धारा की गयी तोड़-फोड़ के बाद पुलिस ने वकीलों पर मुकदमा दर्ज कर लिया | पीड़ित रेस्टोरेंट संचालक ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध करा दिए जिसमे वकीलों द्धारा तोड़-फोड़ का वीडियो सामने आने के बाद बार एसोसियशन के वकीलों ने वीआईपी रोड जामकर मुकदमा वापस लेने की मांग करी | वकीलों ने पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए एसएसपी आफिस का गेट व सीसीटीवी कैमरों को तोड़ डाला | वकीलों ने नारेबाजी करते हुए सड़क जाम करने के दौरान पुलिस की एक गाडी पर पथराव कर छतिग्रस्त कर दिया | काफी देर तक चले बवाल में एक पुलिस का एक जवान उनके बीच में फस गया | वकीलों ने उसकी मोटरसाइकिल पलटा दी और उसका बिल्ला नोच डाला,,जिसपर महिला थाने की महिला पुलिस ने वकीलों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया | महिला सिपाही वकीलों से भीड़ गयी और उनके बीच फसे सिपाही को सकुशल बाहर निकाल लिया |
करीब चार घंटे बाद पुलिस के आला अधिकारी पीएसी के साथ मौके पर पहुंचे जिनको देखकर वकील कोर्ट के अंदर चले गए | एसएसपी अनंत देव तिवारी का कहना है कि नौबस्ता के एक रेस्टोरेंट में हुए बवाल के बाद दोनों तरफ से मुकदमा लिखाया गया था | उसी बात से नाराज वकीलों ने पुलिस आफिस के बहर पथराव किया था,जिन्होंने बवाल और पथराव किया है और पुलिस कर्मियों को मारा है सबको चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.