मंगलवार, 19 नवंबर 2019

जनता के प्रति समर्पित कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। लोनी क्षेत्र में प्रदूषण की समस्या को ध्यान में रखते हुए अधिकारी शक्ति में आ गए। क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है, जिसके लिए स्थानीय प्रदूषण फैलाने वाली औद्योगिक इकाइयां भी कहीं ना कहीं जिम्मेदार है। जिस को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन का रुख सख्त हो गया है। क्षेत्र में प्रशासनिक व्यवस्था कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करें तो क्षेत्र की जनता को कुछ तो राहत अवश्य मिल सकेगी। जिसके अंतर्गत लोनी बॉर्डर स्थित बेहटा हाजीपुर गांव में तार जलाने वाले माफियाओं के खिलाफ जिलाधिकारी एवं एसएसपी के दिशा-निर्देशन में उप-जिलाधिकारी के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। इस दौरान तहसीलदार, ईओ नगर पालिका और प्रदूषण विभाग के अधिकारी एवं भारी पुलिस बल मौजूद रहा। दर्जनों गोदामों को सील किया गया एवं तांबा-एलुमिनियम का काफी मात्रा में तार जप्त किया गया। इस दौरान हल्का विरोध भी हुआ, लेकिन और अधिक पुलिस बल आने से कोई हिम्मत नहीं जुटा सका। गौरतलब है कि क्षेत्र में भारी मात्रा में रात्रि में तार जलाने की शिकायतें पब्लिक द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को मिल रही थी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की

अभिनेत्री नम्रता ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की  कविता गर्ग  मुंबई। भोजपुरी सिनेमा की बोल्ड अदाकारा नम्रता मल्ला ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर ...