मंगलवार, 26 नवंबर 2019

इस साल का आखिरी 'ग्रहण' आया नजदीक

नई दिल्ली। इस साल के आखिरी सूर्य ग्रहण को सिर्फ एक महीना बाकी है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सूर्य ग्रहण से पहले सूतक लग जाते हैं| और इस दौरान सभी मंदिरों के कपाट बंद हो जाते हैं। सूर्य ग्रहण के सूतक लगने के कारण सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा मंदिर का गर्भ गृह 26 दिसंबर को सूर्यग्रहण के चलते चार घंटे के लिये बंद रहेगा। आपको बता दें कि इस बार के सूर्य ग्रहण की खास बता यह है कि यह भारत में भी दिखाई देगा। भारत में यह केरल के चेरुवथुर में दिखाई देगा। आपको बता दें कि ग्रहण के सूतक का प्रभाव उसी जगह होता है जहां पर ग्रहण के दौरान सूर्य या चंद्रमा की किरणें पड़ती हैं। चूंकि इस साल ग्रहण भारत में भी दिखाई देगा! इसलिए इस बार के ग्रहण में सूतक काल होगा। इसलिए इस दौरान गर्भवती महिलाओं को खास सावधानी बरतनी चाहिए। नुकीली चीज का प्रयोग न करें। कपड़े न सिलें अर्थात सुई का प्रयोग न करें।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया

'सीएम' शिंदे ने अपने पद से इस्तीफा दिया  कविता गर्ग  मुंबई। राजभवन पहुंचे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन से मु...