सोमवार, 18 नवंबर 2019

गाजियाबाद पुलिस ने पकड़े 143 अपराधी

अविनाश श्रीवास्तव


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने पिछले 12 घंटों में अब तक 143 अपराधियों को पकड़ा है। गाजियाबाद पुलिस ने यह ऑपरेशन कल रात शुरू किया था। जिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर गाजियाबाद पुलिस काफी सतर्क हो गई है। पुलिस आपराधिक गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है और लगातार छापेमारी की जा रही है। गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि हमने ऑपरेशन ऑल आउट की योजना बनाई है जिसमें पुलिस स्टेशन के आधार पर करीब 200 अपराधियों की लिस्ट तैयार की गई है, जिन्हें पकड़ा जाना है। इसके लिए पुलिस की टीम तैयार हो चुकी है। बता दें कि ऑपरेशन ऑल आउट कश्मीर से चर्चा में आया था। घाटी में 3 साल पहले सुरक्षाबलों ने यह अभियान शुरू किया था। बीते 3 वर्षों में 600 से ज्यादा आतंकवादी मारे जा चुके हैं। ऑपरेशन ऑलआउट के तहत सेना की रणनीति है कि आतंकी कमांडर चुने जाने या चर्चा में आते ही जल्द से जल्द टॉप आतंकियों को खत्म कर दिया जाए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...