नई दिल्ली! SPG अब सिर्फ प्रधानमंत्री की ही सुरक्षा करेगी। केंद्र सरकार की ओर से SPG नियमों में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसके कारण गांधी परिवार से SPG सुरक्षा वापस ले ली गई है! इस मसले पर कांग्रेस की ओर से जबरदस्त हंगामा किया गया था! सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को अभी तक SPG सुरक्षा मिलती थी लेकिन अब इनकी सुरक्षा CRPF के हाथ में चली गई है!
वाट्सएप पर अपडेट पाने के लिए कृपया क्लीक करे
वाट्सएप पर अपडेट पाने के लिए कृपया क्लीक करे
SPG कानून में क्या हुआ संशोधन! केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 1991-94 में इसमें संशोधन हुआ, उसके बाद भी कई बार संशोधन हुआ! गृह मंत्री बोले कि संशोधन होने के बाद जो एक्ट बनेगा, उसके बाद प्रधानमंत्री और उनके परिवार के सदस्यों के लिए उपलब्ध होगा. जो प्रधानमंत्री आवास पर रहते हैं, उन्हें ये मिलेगा! वहीं पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार को पांच साल की अवधि के लिए SPG प्रोटेक्शन मिलेगा!
उन्होंने कहा कि इसका मकसद कानून के मूल उद्देश्य को बहाल करना है! अतीत में सरकारों ने कई बार कानून में संशोधन किया. गृह मंत्री ने कहा, ''मैं जो संशोधन लेकर आया हूं, उसके तहत एसपीजी सुरक्षा सिर्फ प्रधानमंत्री और उनके साथ उनके आवास में रहने वालों के लिए ही होगी तथा सरकार द्वारा आवंटित आवास पर रहने वाले पूर्व प्रधानमंत्री और उनके परिवार को पांच साल की अवधि तक एसपीजी सुरक्षा प्राप्त होगी! शाह ने कहा कि इस स्तर के सुरक्षा कवर के लिये ''विशेष” शब्दावली का उपयोग किया गया! यह आदर्श रूप में प्रधानमंत्री के संदर्भ में होना चाहिए! यह सिर्फ शरीरिक सुरक्षा के संदर्भ में नहीं है! बल्कि इसमें उनके विभाग, स्वास्थ्य, संचार एवं अन्य विषय भी हैं! अमित शाह ने कहा कि एसपीजी का गठन 1985 में बनी एक कमेटी के आधार पर हुआ था. 1985-88 तक एसपीजी एक अधिशासी आदेश के तहत काम करती थी! 1988 में एक कानून बना, जिसके तहत एसपीजी काम करने लगी! 1991, 1994, 1999 और 2003 में इसमें संशोधन हुआ! आज वह एक और संशोधन लेकर आए हैं!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.