सोमवार, 11 नवंबर 2019

ईस्टर्न पेरिफेरल पर दुर्घटना मे 6 की मौत

गौतम बुध नगर। थाना साईट-5 क्षेत्र मे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर एक मारूती इको वेन मे एक परिवार के सदस्य जो कि बल्लभगढ हरियाणा से मीठापुर गुलावठी क्षेत्र जा रहे थे, के वाहन को समय करीब 09ः00 बजे रात्रि किसी अज्ञात वाहन द्वारा पीछे से टक्कर मार कर फरार हो गया।! इस घटना मे वैन के चालक सहित 06 लोगो शमशीरा पत्नी इकरामुद्दीन आयु ६० वर्ष, यासीन पुत्र जान मोहमद्द आयु ४८ वर्ष, शुमैला पुत्री यासीन आयु १५ वर्ष, साकिर ड्राइवर पुत्र जाकिर आयु २५ वर्ष, रिहाना पुत्री यासीन आयु 18वर्ष, फरजंना पत्नी जाहिद आयु २८ वर्ष, समस्त निवासी लिसाड़ी गेट मेरठ की मृत्यु हो गयी। जिनमे तीन महिला हैं तथा 08 व्यक्ति घायल हुये है, जिनमे अधिकांश बच्चे हैं। घायलो को उपचार हेतु  गर्वमेंट इंस्टीटयूट आफ मेडिकल साइंस हास्पिटल थाना साईट-5 क्षेत्र मे भर्ती करा दिया गया है। फरार वाहन की तलाश की जा रही है!  पुलिस द्वारा विधिक कार्यवही की जा रही है । इस दुर्घटना में फरहान निहान रुबियांन घायल हुए हैं। इसके अलावा शबनम अक्सा सिदरा  व मुशर्रफ गम्भीर रूप से घायल हुए थे। जिन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। जिसमें सोमवार सुबह अक्सा की भी मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में कोहराम सा मच गया है। बताया जाता है कि मरने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य युवा नेता फईमुद्दीन मेवाती के परिवार से है! ईस्टर्न पेरिफेरल


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं

नशे को नियंत्रित करने हेतु रणनीति तैयार की जाएं  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला अधिकारी उमेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक ...