सोमवार, 4 नवंबर 2019

ईश्वर ने छठ पूजा पर जीता लोगों का दिल

अकाशुं उपाध्याय


गाजियाबाद,लोनी! क्षेत्र की दर्जनों कालोनियों में उत्साह से मना छठ पर्व। भारतीय जनता पार्टी के नेता ईश्वर मावी ने लोनी 


नगरपालिका क्षेत्र की रामविहार मांडला , प्रेमनगर, नाईपुरा, पावी, छठ घाट, विकास कुंज, संगम विहार, सोनिया विहार, राहुल गार्डन कालोनी मे मनाये जा रहे छठ महापर्व मे मुख्य अतिथि के रूप मे पँहुच कर बधाई दी ।
इन अवसरों पर कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा भाजपा नेता ईश्वर मावी का ढोल-नगाडों व पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया । भाजपा नेता ईश्वर मावी ने राम विहार मांडला में लोगों को संबोधित करते हुये कहा छठ महापर्व सूर्य की उपासना का महापर्व तो है ही यह महापर्व मताओ द्वारा अपने बच्चों की लंबी आयु व उनके अच्छे स्वास्थ्य की मनोकामना को लेकर भी रखा जाता है। यह पूर्वांचल समाज के लोगों का एक बडा त्यौहार है हर वर्ष समाज की महिलाए छठ मैया की पूजा करती है तथा रात-भर जल मे खडी रहकर सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत पूर्ण करती हैं।
इस अवसर पर पूर्व सभासद बहादरा कसाना, चौधरी अनिल गुर्जर, सभासद विजयपाल, अशोक भाटी, मथुरा प्रसाद, सुभाष चंद अरोड़ा, टीकम राठी, अशोक कसाना, सुमित शर्मा सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...