भानु प्रताप उपाध्याय
मुजफ्फरनगर! पुरकाजी में डूडा विभाग के खिलाफ भाकियू ने खोला मोर्चा धरना हुआ शुरू सेकड़ो गरीब महिलाएँ भी शामिल
डूडा विभाग द्वारा गरीब लोगों को सरकारी आवास के लिए चक्कर कटाने और बार-बार फार्म भरने पर भी गरीब पात्र लोगो का नाम कट जाने और गरीब लोगों की बार-बार फाइल विकास भवन में खो जाने से नाराज़ लोगो ने, आज भाकियू के नेतृत्व में नगर पंचायत के बाहर धरना शुरू किया! डूडा के 2 कर्मचारियों को भी अपने बीच बैठाया! पीड़ितों का कहना है कि विकास भवन में कई कई बार परियोजना अधिकारी संदीप से मिलकर शिकायत कर चुके हैं! लेकिन भृष्टाचारियों का बोल-बाला है! हमारे पास किराए तक के पैसे नही है और हमे धक्के खिलाये जा रहे है!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thank you, for a message universal express.